-दूसरी बार भैस खोलने आए चोर गांव में शोर सुनकर भागे---
- एनएसएमए संवाददाता, अल्हागंज (शाहजहांपुर) : थाना क्षेत्र में पहले की तरह चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे लगातार चोरों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है। अज्ञात चोरों ने एक ही महीने मे दो बार पशुओं की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। तीसरी बार चुराने आने पर गांव में शोर सुनकर भाग गये। पीडित ने जानमाल का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अहिवरन की मडैया से जानवर को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। इसी तरह 1 अप्रैल की बीती रात्रि अहिवरन की मडैया निवासी माहरम सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन पाल सिंह रात्रि में अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद अपने भैंस को घर के बाहर बांधकर सोने चले गए। रात्रि का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर के बाहर बधी भैंस व उसके बच्चे को उठा ले गए। रात्री 2 बजे जब वह पेशाब करने उठे तो देखा कि घर के बाहर खूंटा से भैंस व उसका बच्चा गायब है। जिसके बाद उन्होंने परिवार के साथ गांव व आसपास के गांवों मे काफी तलाश की पर भैस का कोई पता नही लगने पर पीड़ित ने इसकी सूचना तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी है। माहरम सिंह ने प्रशासन के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर बताया कि उनका परिवार अभी भी भैस की तलाश कर ही रहा था कि 12 अप्रैल की रात्री करीब 12 बजे 10 से 12 चोर बदमाश पुन: उनके दरबाजे पर उनके भाई की बंधी भैस को खोलने आए आबाज सुनकर छत पर लेटे उनके भाई जाग गये और जोर शोर से चिल्लाने लगे यह सुन चोर हवाई फायर करते हुए भाग गये जिससे दूसरी भैस चोरी होने से बच गयी जिसकी भी सूचना उन्होंने तहरीर के माध्यम से 13 अप्रेल को पुलिस को दी। पीडित ने मुख्यमंत्री से खुद के परिवार पर बदमाशों द्वारा जान माल का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।