- शाहजहाँपुर। एड्स दिवस के अवसर पर विश्व एड्स दिवस का आयोजन डॉक्टर आरके गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस कार्यालय में किया गया। जिसमें उनके एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड़कर कार्याक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया जनपद में शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप गुब्बारे छोड़कर हस्ताक्षर अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि एचआईवी संक्रमित लोगों से भेदभाव न करते हुए उन्हें समान अवसर और बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए, उनके द्वारा बताया की इस बार की थीम, समानता से सम्मान तक है। जनपद में वर्तमान में एचआईवी की जांच हेतु आईसीसी आईसीटीसी सेंटर एवं पीपी सीटीसी सेंटर जिला चिकित्सालय एवं सीएससी तिलहर पर आईसीटीसी स्थापित है जहां पर मरीजों की काउंसलिंग के उपरांत जरूरत पड़ने पर उनकी एचआईवी की जांच की जा सकती है और जांच में अगर पुरुष या महिला पॉजीटिव आता है तो उसका एआरटी से लिंक करा कर इलाज चलाया जाता है। ऐसे मरीज जिनको एचआईवी हो चुका है उनको टीवी होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए उनकी सीबी नेट पर जांच करा कर उनके बलगम का परीक्षण करवाया जाता है। जिससे अगर उनको टीवी निकलती है तो उनका टीवी का इलाज चलाया जाता है। इस समय जनपद में 88 रोगी एचआईवी के हैं। जिसमें 48 पुरुष और 40 महिला है। टीवी एचआईवी से ग्रसित जनपद में 2 रोगी है। इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ जिस की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर कमलों द्वारा की गई इसके पश्चात सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आईसीटीसी पीपी सीटीसी ओएसटी जिला क्षय रोग केंद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, होम्योपैथिक के अधिकारी एवं कर्मचारी, आयुर्वेदिक के कर्मचारी अधिकारी एवं आईडीएसपी के अधिकारी एवं कर्मचारी, टीआई प्रोजेक्ट से जुड़े समस्त कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सिद्धार्थ गुप्ता डीपीसी जिला क्षय रोग केंद्र एवं कृष्ण मोहन डीएचआईओ का विशेष योगदान रहा।