--परिसर की बैरीकेटिंग तत्काल कराये जाने के दिये निर्देश
--खराब सफाई व्यवस्था पर जोनल सफाई निरीक्षक का जवाब तलब
- शाहजहाँपुर। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने नवादा इंदेपुर के सार्वजनिक स्थल पर बनाए गये उत्सव भवन के परिसर से अतिक्रमण हटवाते हुये चेतावनी दी की पुनः अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जोनल सफाई निरीक्षक एवं सम्बन्धित जे.ई. को मौके पर तलब करते हुये स्थल की सफाई कराने हेतु एवं परिसर की बैरीकेटिंग तत्काल कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
गुरूवार को वन स्टॉप सेन्टर के निरीक्षण हेतु जाते समय जिलाधिकारी ने इसके पास स्थित उत्सव भवन के परिसर में अवैध अतिक्रमण एवं गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि परिसर में अवैध रूप से बधें जानवरों एवं खड़े वाहनों को तत्काल हटवाया जाये। आवासीय क्षेत्र के बीच में गंदगी होने पर उन्होंने जोनल सफाई निरीक्षक का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर तत्काल पहुंच कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उत्सव भवन परिसर में बैरीकेटिंग कराये जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी गौरव मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।