Type Here to Get Search Results !

एक चौराहे पर अपराध करने वाला अपराधी दूसरे चौराहे पर पुलिस की गिरफ्त में होगा : योगी




शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिरनीबाग रामलीला मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन में उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा नगर पालिका का गठन हुआ था तब से यह नगर पालिका ही थी। पूर्व में रही सरकारों की नीतियों के चलते विकास योजना संचालित नहीं हो पा रही थी। उन्होने कहा कि नगर निगम बनने से शाहजहाँपुर में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुये है। बीस हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिला है। आवास की धनराशि बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे लाभार्थी के खातों में भेजी गयी है। उन्होंने कहा 14 हजार से अधिक पटरी विक्रेताओं को पी.एम. स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है जिससे वह अपना व्यवसाए बढ़ा रहे है एवं आत्मनिर्भर हो रहे है

। नगर निगम शाहजहाँपुर को प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत लिया गया है। जिसमें स्मार्ट रोड, स्मार्ट ट्रैफिक कन्ट्रोल एवं पार्किंग की सुविधाए प्रदान की जायेगी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु भी व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से एक चौराहे पर अपराध करने वाला अपराधी दूसरे चौराहे पर पुलिस की गिरफ्त में होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उ.प्र. देश में स्वच्छता की रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, सभी 17 नगर निगम शीर्ष 100 की सूची में शामिल हैं। प्रदेश में निवेश के नये आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर वन इकोनॉमी के रूप में स्थापित करने हेतु, जनपद के उद्यमियों का आह्वान करने के लिए वे यहां उनके बीच आए हैं। सरकार बुनियादी सुविधाएं तथा सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की अपराध और अपराधियों तथा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति है। बेहतर सुरक्षा के वातावरण तथा तकनीक के बेहतर उपयोग से सरकार ने इस प्रकार की सुविधाएं प्रदेश में उपलब्ध करायी हैं। यह सभी आपके सामने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी तक यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये प्रदेश सरकार के मंत्रीगण दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर उद्यमियों को निवेश के लिये आमंत्रित करेगें। उन्होने स्थानीय उद्यमियों से भी अनुरोध किया कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आगे बढ़कर प्रतिभाग करें। प्रतिभाशली युवा ऊर्जा को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते हुये मुख्यमंत्री जी ने उ.प्र. को नं. 01 अर्थ व्यवस्था बनाने हेतु सभी का अहवान किया तथा अच्छे उद्यमियों को इसमें भाग लेने के लिये प्रेरित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के तीर्थ स्थलों को जोड़ने, परशुराम धाम के विकास एवं जनपद मे अच्छे मार्गो के निर्माण के लिये सरकार पूरे तत्परता से कार्य कर रही है। सिटी पार्क से लेकर हनुमतधाम तक रोपवे भी बनवाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता जे.पी.एस. राठौर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरूण कुमार सागर, सांसद राज्य सभा मिथलेश कुमार, विधायक पुवायां चेतराम, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधायक कटरा डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस‘ विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, सदस्य विधान परिषद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव सहित जन प्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C