Type Here to Get Search Results !





 




शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आजाद का महत्वपूर्ण योगदान है : डॉ.मो. तारिक़


  •  शाहजहांपुर। जी एफ़ कॉलेज, में शुक्रवार को मौलाना अबुल कलाम के जन्मदिवस को "राष्ट्रीय शिक्षा दिवस"के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक़ ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक सच्चे देशभक्त थे,उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। वे देश के पहले शिक्षा मंत्री थे,जिन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया।मौलाना आजाद को लेखन में विशेष अभिरुचि थी,इसलिए उन्होंने 1959 में "इंडिया विन्स फ्रीडम" पुस्तक लिखा,जिसमे तत्कालीन समाज का उल्लेख है।

शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आजाद का महत्वपूर्ण योगदान है। मौलाना अबुल कलाम आजाद के आदर्शों और विचारों पर डॉ. आयशा जेबी, डॉ. आनंद मोहन पांडेय और करुण कुमार पांडेय ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नसीम अहमद और कार्यक्रम संयोजक डॉ ग़ुलाम अशरफ कादरी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ खलील अहमद, डॉ. सैयद सुहैल अख्तर नक़वी,डॉ मुशर्रफ अली, डॉ. मंसूर अहमद सिद्दीकी, डॉ. दरखशा बी, डॉ. तजम्मुल हुसैन, डॉ. रईस अहमद,डॉ कौसर जमाल,डॉ परवेज मोहम्मद, डा. काशिफ नईम,डॉ अर्चना सक्सेना, डॉ. स्वप्निल यादव, डॉ. आशुतोष अग्निहोत्री और मसीउल्लाह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C