Type Here to Get Search Results !





 




अवैध खनन माफियाओं से जानमाल का खतरा बताकर शासन प्रशासन से की शिकायत


 -अवैध खनन की शिकायत करने के बाद बुलाकर पीटा--

-डीएम व एसपी से अवैध खनन बंद कराने की मांग--

  • अल्हागंज। आजाद नगर निवासी दिनेश यादव ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बेलाखेडा से अल्हागंज तक दिन रात हो रहे अवैध खनन को बंद कराने के साथ ही पूर्व.मे की गयी शिकायत पर दबंगो द्वारा की गयी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। 


कस्बे के आजाद नगर निवासी दिनेश यादव पुत्र इतवारी ने जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बेलाखेडा निवासी धीरेंद्र यादव पुत्र दाताराम जोकि बडे खनन माफिया है और ट्रेक्टर की JCB मशीन से नदी किनारे रात दिन अवैध खनन कर नगर मे 1000 रूपये ट्राली बिक्री कर रहे है उनके साथ दो अन्य ट्रेक्टर भी लगे हुए है दिन मे मिट्टी और रात में बालू का खनन करते है इन लोगो के पास कोई भी परमीशन नही होती है 3 नवम्बर 2022 को जब उसने  इसकी शिकायत खनन अधिकारी से की थी जिसकी भनक लगने पर तीनो ट्रेक्टर व मशीन लेकर भाग गये जिसके बाद 6.30 वह समापुर मोंड पर बैठा था। तभी शिव दयाल पुत्र हरीराम निवासी बेलाखेडा उसके पास आए और कहा धीरेंद्र ने नवीन मंडी उमापति धर्म कांटे पर बुलाया है। जब  गया तो धीरेंद्र खनन माफिया ने उससे कहा तुमने उसकी शिकायत की है दुबारा करोगे तो अल्हागंज मे रहे नही पाओगे इतने मे पीछे से नेत्रपाल ने पीछे से डंंडा मारा और धीरेंद्र ने आगे से पकडकर उसे गिरा लिया दोनों ने मारा जब जब वह उठकर भागा तो धीरेंद्र ने कहा दुबारा मिलोगे तो जान से मार देगे और मुकदमे लिखवा देगे। जिसके बाद  4 नवम्बर 2022 को दिन मे जब अवैध खनन चल रहा तो उसने खनन अधिकारी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद 4.30 बजे उसने उनकी तीनों अवैध खनन की ट्रालिया पप्पू ढाबा पर रौक ली और कहा कि अवैध खनन नही करने जिसके बाद चालक गाली गलौज कर ट्रालिया वापस ले गये जिसके बाद धीरेंद्र यादव, दाताराम, नेत्रपाल आदि उसे मारने को घूम रहे है। दिनेश ने जिलाधिकारी के यहा एक और प्रार्थना पत्र देकर अपने को उक्त लोगो से जान माल का खतरा बताकर झूठे आरोपो मे फसाने की बात कर अवैध खनन को बंद कराने की मांग की है। 


वही दूसरी और धीरेन्द्र ने सभी आरोपो को गलत व झूठे बताया है साथ ही ही बताया कि उसके द्वारा भी प्रार्थना पत्र पुलिस को दिये गये है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C