- शाहजहांपुर। अमर शहीद परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में नायक जदुनाथ सिंह की जयंती पर सोल्जर बोर्ड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने कहा कि नायक हमारे देश व जनपद के गौरव हैं वो अदम्य साहस व शौर्य के परिचायक हैं। उन्होनें देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
परिहार ने आगे युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने को कहा युवाओं को नायक से प्रेरणा लेकर सुरक्षा बलों में कैरियर चुनने की अपील की। इस अवसर पर सदस्य बाल कल्याण समिति रामौतार त्रिपाठी ने कहा कि नायक का जन्म जनपद शाहजहांपुर के अति पिछड़े गांव खजुरी में 21 नवंबर 1916 को हुआ था। वह हनुमानजी के भक्त व कुश्ती के शौकीन थे। देश भक्ति का जज्बा उनमें कूट कूट के भरा था। वह राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ में भर्ती हुए थे और 6 फरवरी 1948 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस अवसर पर अभियोजक अमित बाजपेयी ने कहा कि युवाओं को नायक के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मुकेश सिंह परिहार परामर्शदाता परिवार न्यायालय, अरविंद मिश्रा, सदस्य बाल कल्याण समिति, अमित बाजपेयी राजकीय अभियोजक, रवि सोमवंशी, राहुल प्रताप सिंह, जावेद अहमद, अनुभव सन्नी द्विवेदी, मोहित अवस्थी, दिव्यांश बाजपेई आदि ने विचार व्यक्त किए।