- शाहजहांपुर। शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस शौकीन सिंह यादव व मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता चिन्मयानंद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व मशाल जलाकर किया।
तत्पश्चात विद्यालय के बैंड के साथ बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी और बच्चों का खेल के प्रति उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात खेल के कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम प्राइमरी के बच्चों के लिए स्प्रिंट रेस, सेक रेस, लेमन रेस, हाइडल रेस, जूनियर तथा सीनियर विंग के बच्चों के लिए टेबल टेनिस शतरंज, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, शॉट पुट, 200 मीटर,15 मीटर,100 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर दौड़ आदि विभिन्न खेलों की लंबी श्रृंखला देर शाम तक जारी रही। जिनमे एसएसएमवी व स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि प्रतियोगिताओं का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कल दोपहर 3:00 से विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा। प्रतियोगिताओं के आयोजन में डॉ. अजीत चारग, डॉ. प्रांजल शाही, अनिल मालवीय,अक्षत दीक्षित व अनिल सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।