- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने किसान सहकारी चीनी मिल लि. तिलहर में पेराई सत्र का शुभांरभ पंडित रामजी मिश्रा के साथ पूजन अर्चन करते हुए हवन बैल पूजन कांटा बांट पूजन के साथ परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने मिल के गेट पर बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने वाले तिलहर के किसान की बैलगाड़ी का माल्यार्पण एवं किसान को उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर उन्हें गुड़ भी खिलाया। उन्होने चीनी मिल के गेट पर आई प्रथम ट्राली व बैलगाड़ी की तौल करा कर किसानों को तौल पर्ची प्रदान की। डीएम ने केन कैरियर में गन्ना डालकर नये पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं चीनी मिल के महाप्रबन्धक जंग बहादुर यादव ने भी मिल गेट पर ग्राम लकोहा से बैलगाड़ी लेकर आये प्रथम कृषक रामपाल पुत्र तारा चन्द्र एवं ट्राली लेकर आये ग्राम बिहारी पुर के कृषक नत्थु सिंह को तिलक लगाकर तथा वस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को सत्र के शुभारम्भ की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर एसडीएम तिलहर राशी कृष्णा, सीसीओ दमिनेश राय, सीई महेन्द्र यादव, सीसी रामलखन प्रजापति, विजेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थिति रहे।