- अल्हागंज। कस्बे में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रीति रिवाज के साथ जुलूस निकाला गया। कस्बे.में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।इस दौरान तकबीर अल्लाहो अकबर, हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं वातावरण में गूंज रही थीं।
नगर में जामा मस्जिद से निकला जुलूस विधायक रोड, कॉलेज रोड एवं पीरगंज से होकर आगे बढ़ा। जुलूस में आगे घोडे एवं दो पहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी बूडे मिया स्थित मदरसे पर जश्न-ए-मिलाद की महफिल सजाई गई। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद की यौम-ए-पैदाइश की खुशी में उनके जीवन पर रोशनी डाली गई। उनके शान में नात शरीफ (धार्मिक गीत) पढ़ा गया। अंत में सलाम पढ़कर सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बारह रव्विल उल अव्वल की मुबारकबाद दी।इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ इलाके का जायजा पहले ही लिया गया था इलाकों में भी पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर अलर्ट दिखाई दिया।ईद ए-मिलाद उन नबी के त्योहार को बारावफात भी कहते हैं और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज यह पर्व मनाया। रबी अव्वल महीने की 12वीं तारीख को ही हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते है मगरिब के बाद से ही मदरसों में रात भर इबादत करने की व्यवस्था की गयी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया। मस्जिद और मदरसों में लोगों ने रात भर इबादत करने की तैयारियां की तो वहीं घरों में कुरान भी पढ़ी गई। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सुबह से ही अलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन ईद मिलाद उन नबी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहे। रास्ते मे जगह जगह लड्डू और जलेबियाँ बांटी गयु जुलूस मे जनाब अमजद खान उर्फ पप्पू खान , आलिम जनाब मुबीन अहमद, जामा मस्जिद , हाफिज जनाब जमशेद सकलेनी शाहब वारसी मस्जिद , मौलाना जनाब साकिर रजा, मोहम्मद हसन , रियाजुद्दीन वारसी , एहसान मोहम्मद , नाजिम अली , खालिद , नाशिर अली , लाल मोहम्मद , जक्की भाई , परवेज अली , मुन्ना भाई , समीम, गुलफाम , नवी मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।