-नगर पंचायत में फैले भृष्टाचार पर लगेगी लगाम--
-साफ सफाई, फ़िल्टर पानी सप्लाई के साथ नगर की सुरक्षा ड्रोंन कैमरे से---
--हर सप्ताह नगर मे होगी फांगिग जनता को मच्छरों से मिलेगा निजात--
- अल्हागंज- 31 अक्टूबर 2022. नगर निकाय का चुनाव निर्दलीय लड रहे शिवकिशोर प्रजापति ने नगर में जनसम्पर्क तेज कर दिया है। जनसम्पर्क मे श्री प्रजापति का कहना है कि वह जनता का विश्वास देख कर निर्दलीय मैदान मे आऐ है। जनता का ये विश्वास ही उनकी ताकत है।
सोमवार को मोहल्ला बगिया साहूकारा ब्रह्मनान मेवाती गढ़ी पीरगंज आदि मोहल्लों मे जनसम्पर्क करते हुए श्री राठौर बोले कि जनता ने उन्हें चुना तो नगर मे जो गंदा पानी वहता रहेता है जिसकी वजह से ढेगू चिकिनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती है। सर्वप्रथम वह नगर मे सीवर लाईन डालने का काम करेगे जनता को अच्छा पानी नहीं मिलता जिसके लिए वह पानी टंकी मे ही ही फ़िल्टर मशीन लगवायेंगे जिससे सभी नगर वासियों को फ़िल्टर पानी मिलेगा। वह बोले जनता की जनता को स्वस्थ रखने के लिए वह हर प्रयास करेगे ये सेवा उनसे अच्छा कोई नहीं कर सकता और सबसे बडी बात नगर की सुरक्षा जो बहुत जरुरी है जिसके लिए वह नगर मे ड्रोंन कैमरे लगवायेंगे जो तीसरी आँख की तरह नगर मे 24 घण्टे नजर रखेंगा। गरीबों की मदद उन्होंने हमेशा की है और करते है आगे भी करते रहेगे उन्होंने कहां नगर की जनता को तमाम तरह की बीमारियां हो रही है। नगर प्रशासन द्वारा कभी भी फांगिग नही होती जिससे शाम होते ही मच्छरों का कहर बरसना शुरु हो जाता है। इसलिए सभी वार्डो मे हर सप्ताह फांगिग व महीने मे छिडकाव का कार्य कराया जाऐगा। आज अब चुनाव आ गया तो सभी हमदर्दी दिखाऐगे बाद मे यह लोग तलाशने पर भी नही मिलते इस लिए बरसातियों से बचकर रहो गरीब भाई को जिताओ जिससे नगर का संम्पूर्ण विकास हो सके।