Type Here to Get Search Results !





 




लखनऊ में तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्राली, 9 की मौत



नवरात्रि के पहले दिन लखनऊ से करीब 30 किमी. दूर इटौंजा में बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। इसमें सवार करीब 46 लोग पानी में गिर गए। शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़ आए। लोगों को पानी से बाहर निकाला जाने लगा। हादसे में 9 लोगों के मरने की सूचना है। 3 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार और एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं।

उनाई देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहे थे लोग

ये हादसा इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई से ये सभी लोग उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। आज चूंकि नवरात्रि का पहला दिन था। इसलिए गांव के लोग भी ट्रैक्टर-ट्राली में दर्शन करने के लिए बैठ गए थे। इस तरह ट्राली में करीब 46 लोग मौजूद थे।


मंदिर के रास्ते में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जब तक लोगों को बाहर निकाला जाता। तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी। पानी में डूबे बाकी लोगों को पानी से बाहर निकाला जा रहा है। जिन्हें गांव के लोग बाहर निकाल रहे हैं। इनमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पुलिस उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज रही है। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

संकरा रास्ता और जल्दबाजी में ओवरटेक करना हादसे की वजह

जहां ये हादसा हुआ। वहां रास्ता बहुत संकरा था। हादसे के वक्त मौजूद गांव के राम दुलारे बताते हैं कि ट्रैक्टर-ट्राली स्पीड में थी। सामने से एक बाइक वाला जा रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर में ट्राली मिट्टी की सड़क से नीचे उतर गई। उस तरफ तालाब था।एक तरफ ढलान होते ही ट्राली पलट गई। लोग सीधे पानी में जाकर गिरे। इसके बाद चीख पुकार मच गई।

दोनों तरफ के रास्ते ब्लॉक किए, ताकि बचाव कार्य हो सके

बचाव के लिए दोनों तरफ के रास्तों को ब्लॉक किया गया है। क्रेन मंगवा ली गई है। ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। 8 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। 9 शव जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं। गांव के लोगों को घटनास्थल पर आने से रोका जा रहा है।

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने DM एवं पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचे के लिए कहा है। उन्होंने कहा- घायलों को अच्छा इलाज मुहैया करवाया जाए। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C