-जो सेब फेंक दिए जाते उन्हें रौजा मंडी गेट पर बेंचे जाते
- शाहजहांपुर। रौजा फल मंडी में सड़ा गला सेब बिक्री कर सेहत के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए है। रौजा मंडी के गेट पर प्रतिदिन दो चार ट्रक सड़े गले सेब लदे हुए ट्रक आते है। जिन्हें ठेले बाले सस्ते दामों पर खरीदकर गांव गली मोहल्ले में बिक्री करते है। बताया जा रहा है यह सेब कश्मीर व हिमाचल प्रदेश से लाया जाता है जो वहां फेंक दिए जाते है उन्हें यहां बेंचा जाता है। यह सड़े गले सेब कही लोगों की सेहत खराब न कर दे। खाद्यय विभाग भी लापरवाह बना हुआ है।
सड़े गले सेब खाकर कई गौवंशीय पशु मर चुके है
स्थानीय लोगों की माने तो मंडी गेट पर सड़े गले सेब पड़े रहते है। जिसे छुट्टा पशु खा लेते है। जिससे कई गौवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है।