- शाहजहांपुर। नेशनल हाईवे 24 के किनारे तिलहर कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर को नेशनल हाईवे से दूसरी जगह शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जहां एक ओर हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। जिन के पक्ष में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद मंदिर में महा आरती करने पहुंचे। हनुमान मंदिर नेशनल हाईवे पर फोरलेन बनने के बाद बीच में आ रहा है। जिसे जैक के जरिए हटाने के लिए उसे धीरे-धीरे शिफ्ट किया जा रहा है।
फिलहाल मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे को फोरलेन किए जाने के बाद एक लेन पर थाना तिलहर क्षेत्र के कछियानी खेड़ा में लगभग सौ साल पुराना हनुमान मंदिर बना हुआ है। जिसे 4 साल पहले भी हटाने के लिए निर्माण एजेंसी ने कोशिश की थी। जिसके बाद भारी विवाद हुआ था। उसके बाद से लगातार मंदिर के महंत और हिंदू संगठन मंदिर को हटाने का विरोध करते रहे हैं। लेकिन अब जिला प्रशासन ने मंदिर को 80 मीटर पीछे शिफ्ट करने का फैसला किया है। महाराष्ट की एक कंपनी को जैक लगाकर मंदिर को शिफ्ट करने का काम सौंपा गया है। मन्दिर को हटाने का विरोध कर रहे 60 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने मुचलके के तहत पाबंद कर दिया है। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी का मंदिर के महंत को धमकाने का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ और हिंदू संगठन के समर्थन में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद हनुमान मंदिर में महा आरती करने पहुंचे। उनके पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं।