--जिले में तमाम बिल्डिंग व धार्मिक स्थल अबैध बने है पहले उन्हें तोड़ा जाए : अवस्थी
--बजरंग दल के नेता राजेश अवस्थी ने जताया आक्रोश
- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर कछियानी खेड़ा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर हाइवे से हटाए जाने को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा मंदिर पीछे हटाये जाने को लेकर धीरे धीरे हिन्दू संगठनों सहित सामाजिक संगठन मुखर होते जा रहे है। प्रशासन इस हनुमान मंदिर को हटाने के लिए पिछले कई वर्षों से कोशिश कर रहा है। अब प्रशासन ने फिर से मन्दिर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसका फिर से विरोध होना शुरू हो गया। इसी सम्बंध में बुधवार को विहिप के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने प्राचीन हनुमान मंदिर कछियानी खेड़ा पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ कर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर को अपने स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए जाने पर विरोध किया। उन्होंने कहा कछियानी खेड़ा का हनुमान मंदिर बहुत पुराना मंदिर है। हनुमान भक्तों के इस प्राचीन मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है। इस मंदिर को अपने यथा स्थान पर ही बना रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में तमाम अबैध बिल्डिंग व धार्मिक स्थल बने है पहले प्रशासन उन्हें हटाये उसके बाद मन्दिर की ओर नजर डाले।