-डीएम के निरीक्षण में विद्यालय में मिली चाक चौबंद व्यवस्था
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय सरायकाईयां का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि विद्यालय किसी भी दशा में निर्धारित समय से पूर्व बन्द नही होना चाहिए।
उन्होने कहा कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस पहन कर प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित हो तथा पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षण कार्य कराया जाये। उन्होने बच्चो से पहाड़े सुने तथा विभिन्न विषयो से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे जिनका बच्चो ने सही उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने शिक्षको को प्रेरित किया कि बच्चो को सभी विषयों की जानकारी दें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने विद्यालय में बनाए जा रहे स्मार्ट क्लास को भी देखा तथा विद्यालय मे स्थापित पुस्तकालय कक्ष में विभिन्न विषयों की पुस्तकों को भी देखा उन्होने बच्चो को प्रेरित करते हुये कहा कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य ज्ञान वर्धक पुस्तकों का नियमित अध्ययन सर्वागींण विकास के लिये अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय परिसर में स्थित गांधी जूनियर हाई स्कूल की जर्जर एवं परित्यक्त भवन को निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के उपरान्त स्थल का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया।