Type Here to Get Search Results !





 




वित्त मंत्री ने कलैक्ट्रेट परिसर में कैंटीन भवन का लोकार्पण किया


--21.46 लाख की लागत से जिला नगरीय विकास अभिकरण कराया गया है निर्माण

--महिला सशक्तीकरण हेतु कैन्टीन का संचालन स्वयं सहायता समूह के द्वारा कराया जाएगा
  • शाहजहाँपुर। विनियमित क्षेत्र विकास शुल्क निधिबके अन्तर्गत कलैक्ट्रेट परिसर में निर्मित कैन्टीन भवन का लोकार्पण मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया। इस कैन्टीन भवन का निर्माण जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शाहजहाँपुर द्वारा धनराशि 21.46 लाख की लागत से कराया गया है। कैन्टीन भवन सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है। कलैक्ट्रेट परिसर में कैन्टीन भवन के निर्माण से कलैक्ट्रेट आने वाले आगन्तुकों को उचित दर पर जलपान की सुविधा उपलब्ध होगी।

कैंटीन भवन का क्षेत्रफल लगभग 100 वर्ग मीटर है। कैन्टीन भवन का लोकार्पण के दौरान मंत्री द्वारा अपेक्षा की गयी कि इस कैन्टीन का संचालन स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाये जिससे महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा अन्य स्वयं सहायता समूहों को इस प्रकार की अन्य गतिविधियों हेतु प्रेरणा प्राप्त हो सके। कैन्टीन भवन के लोकार्पण के समय सांसद शाहजहाँपुर अरूण सागर, विधान परिषद सदस्य सुधीर कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.बी. सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन संजीव कुमार अग्निहोत्री, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट दशरथ कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा अतुल पाठक, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C