- शाहजहाँपुर। सिंधौली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में आजादी अमृत महोत्सव के उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय व जेपी पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। पूरे ग्राम में रैली निकालते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। इसी के साथ साथ जूनियर स्कूल के प्रांगण में व ग्राम के सभी चबूतरो पर पौधारोपण किया गया।
200 पौधे एक साथ पूरे ग्राम में आज रोपे गए। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 अगस्त से 17 अगस्त तक हमारा पूरा गांव धूमधाम से आजादी अमृत महोत्सव मनाएगा और हर छत पर तिरंगा लगाया जाएगा। प्रतिदिन वृक्षारोपण भी होगा। इस खास मौके पर सिंधौली विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी केडी यादव सिधौली कोतवाली के कोतवाल किरण पाल, सिधौली ब्लाक के सहायक पंचायत विकास अधिकारी आदित्य सक्सेना सहित स्कूल के अध्यापक हरीश चंद्र, अभिषेक सिंह, मसकूर, श्रेया त्रिवेदी, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू, देविना गुप्ता, रीना खांन, प्रिया, अमिस कुमारी, तृप्ति गुप्ता, अजंली यादव, मीनू गुप्ता, रश्मि गुप्ता, संध्या, फिजा खान, रुबीना, सायमा,सुनीता, शाहीन, आकांक्षा राठौर आदि लोग मौजूद रहे।