--वीआईपी ग्रुप के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की वित्त मंत्री ने प्रशंसा की
--पौधारोपण अभियान में सहयोग करने वालों को दिए गए प्रशस्ति पत्र
- शाहजहांपुर। शहर का चर्चित व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा शनिवार को वर्ष 2022 के अंतर्गत चलाई जा रही पौधारोपण की मुहिम का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा चिनौर स्थित वीरांगना अवंति वाई पार्क में पौधरोपण कर किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों के साथ पार्क में पौधारोपण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने ग्रुप के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा जितना जरूरी पौधारोपण है उससे कहीं अधिक जरूरी है पौधों का संरक्षण व नियमित देखभाल भी है तभी पौधारोपण कामयाब है।
इस अवसर पर ग्रुप संचालक अभिनय गुप्ता ने बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से बरसात में पौधारोपण किया जा रहा है, समापन वर्ष 2022 के पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ है। आगे भी सब के सहयोग से पौधारोपण की मुहिम जारी रहेगी। साथ ही ग्रुप के द्वारा सामाजिक कार्य नियमित होते रहेंगे। इस अवसर पर पौधारोपण मुहिम में सहभागिता एवं सहयोग करने वाले सदस्यों व मुहिम की कवरेज करने हेतु पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल व कार्यक्रम प्रभारी शाहनवाज खां एवं रिद्धि बहल ने मंत्रीजी व पौधारोपण में सहयोग एवं सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपा सक्सेना, डॉ.रश्मि बहल, ज्योति गुप्ता, हेमा अग्रवाल, नीतू गुप्ता, नुजहत अंजुम, निधि बहल, आशी गुप्ता, रागिनी श्रीवास्तव, अनुजदेव गुप्ता, अनिल मिश्रा, सचिन बॉथम, मुकेश गुप्ता (रोमी), कुलदीप गुप्ता, दिव्यांग सिंघल, विकास सैनी, गौरव वल्लभ गुप्ता, श्याम बल्लभ गुप्ता, सुशील शुक्ला, अभिषेक चौहान, अभिनव मिश्रा, विवेक वर्मा, गंगाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।