एक ओर डीएम भूसे को दूसरे जिले में बेचने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, दूसरी ओर डीएम का आदेश निर्देश उनके मातहतों के ठेंगे पर हैं। हुल्लापुर चौराहे से रात तीन बजे के बाद जमकर निकलता है भूसा दूसरे जिलों में...
- अल्हागंज। एक ओर डीएम भूसे को दूसरे जिले में बेचने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, दूसरी ओर डीएम का आदेश निर्देश उनके मातहतों के ठेंगे पर हैं। हुल्लापुर चौराहे से रात्रि मे गुजर कर भूसा दूसरे जिलों में बेचा जा रहा है।
क्षेत्र में भूसा लेने के लिए बरेली व अन्य जिलों से ट्रक आते हैं। यहां महंगे दामों में भूसा खरीदते हैं। दूसरे जिलों में महंगे दामों पर बिक्री की जा रही है, जिससे भूसे की किल्लत बढ़ती जा रही है। क्षेत्र से प्रतिदिन 30 पीकप रात के अधेरे में 3 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हुल्लापुर चौराहे पर लगे दलालों को दक्षिणा देकर वार्डर पार कर फर्रुखाबाद ले जाते है यह दो चार दिनो से नही बल्कि 6 माह से प्रतिक्रिया जारी है प्रतिदिन 30 से ऊपर पीकप भूसा चौराहे से पार कराया जाता है। चौराहे पर एक क्षेत्रीय दलाल द्वारा चाय की दुकान पर बैठकर बसूली की जाती है। जिसके बाद नम्बर से भूसे की पीकप को चौराहे से निकाला जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को भूसा नहीं मिल पा रहा है। ऐसी दिक्कत में जिला अधिकारी ने भूसे पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन प्रतिबंध के बाद भी भूसा की गाड़ी लोड होकर दूसरे जिलों में प्रतिदिन जा रही है।यह सब जानकर भी अधिकारी मौन है। अधिकारियों की। सह पर एक प्राईवेट दलाल रात्रि मे बसूली का कार्य करता है।