- अल्हागंज। 76वें स्वतंत्रता दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तमाम राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने रैली निकाल कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। चारों तरफ लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
कस्बें के नगर पंचायत प्रांगण में चेयरमैन राजेश वर्मा ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने की सीख दी। इस दौरान नगर के नागरिक सभासद अरूण कुमार,दुर्गेश सक्सेना, श्रीपाल सक्सेना, राजेश सक्सेना, चदेश्वर राठौर,नवीशेर,इलियास,मुजफ्फर अली आदि के साथ नगर पंचायत केए सभी कर्मचारी मौजूद रहे। वही कस्बे के थाने में एसएचओ प्रदीप सिंह सहरावत ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। नगर के क्वीन मेरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक चंदन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया प्राथमिक विद्यालय प्रथम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वार्ड सभासद कमलेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अरूण कुमार, राजेश शर्मा,अरूण कुमार द्विवेदी समेत अन्य अध्यापक व अनेक लोग मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और देश निर्माण में आम नागरिक की भागीदारी विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में भी स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रेश गुप्ता भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनो अतिथियों ने ध्वजारोहण किया स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही सुशीला देवी स्कूल मे रामलखन मिश्र ने ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।