- अल्हागंज। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गयी है चुनाव को जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दल अंदर ही अंदर भूमिका बनाने के साथ साथ गोटियां बिछा रहे हैं. भावी प्रत्याशी शिवकिशोर प्रजापति के लिए नगर पंचायत चुनाव बेहद अहम है. यही वजह है कि अभी से आज से ही इस्लामगंज की गलियों में घर-घर जाकर वोट मांगने की शुरुआत की.
लोगों से मिलकर मांगा वोट
जनसभाओं की बजाए शिवकिशोर प्रजापति ने डोर टू डोर कैम्पेन पर ज्यादा फोकस करने का अभियान शुरु किया. इस्लामगंज में जनता से वोट की गुहार लगाई श्री प्रजापति ने कहां हम नेता नही समाजसेवक है। जब से वह दिव्यांग हुए तभी से अपना शरीर समाज सेवा मे लगा दिया। नेता वोट लेते है और चले जाते है विकास के अलावा कोई भी नेता दिव्यांग पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन हो चाहे शादी अनुदान इन चीजों पर कोई ध्यान नही देता जबकि गरीबी और कमजोरी मे सरकार की यही राशि काम आती है। उन्होंने चाहे वह नगर का रहा हो या ग्रामीण क्षेत्र का सभी की जिले पर जा जाकर पेंशन स्वीकृति करवाने का कार्य किया है। इसके अलावा अन्य जनपदों मे जा जाकर गरीबों की मदद की है। और आज भी कर रहा हू। प्रजापति ने कहा सबको देखा बार बार उनको देखो एक बार। इसलिए एक बार उन्हें भारी मतो से वोट देकर जिताए जिससे गरीबों की समस्याओं का समाधान व विकास की गंगा बहे सके।