- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आईटी सेल को सक्रिय करने हेतु संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा इस सोशल मीडिया के दौर में आईटी सेल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सदैव शिक्षक हित के लिए संघर्ष किये है। लेकिन हम अपनी बात या कार्य सभी शिक्षकों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। यह इस सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात और संघ की कार्य योजना आसानी से सभी तक पहुंचा सकते हैं। जिससे सभी शिक्षक जागरूक होकर संघ के कार्यक्रम से जुड़े। संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों के हित में संघ ने ऐतिहासिक आन्दोलन किये है। जिस कारण आज भी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रति पूर्ण निष्ठा व विश्वास है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से हमें प्रत्येक शिक्षक को संघ से जोड़ना है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संघ द्वारा 11 अगस्त को जिला मुख्यालय पर खिरनीबाग से प्रातः 10 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ प्रतिभाग करे। बैठक में संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, जिला आईटी सेल प्रभारी नितिन मिश्रा सहित सभी विकास खण्ड के आईटी सेल प्रभारी ने प्रतिभाग किया।