- शाहजहांपुर\ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में आए उद्यमियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्रकरण डिफाल्टर होने के कारण उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसीएस को लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारी से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
वाणिज्य कर में 1 प्रकरण लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित करने को कहा, इसके अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 5 प्रकरण लंबित होने पर उन्होंने ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक यूपीएसआईडीसी में 12 प्रकरण लंबित हैं जिस हेतु समिति के सामने जिलाधिकारी को आरएम यूपीएसआईडीसी ने आश्वस्त किया कि शनिवार तक सभी प्रकरण निस्तारित हो जाएंगे। साथ ही जिला उद्योग बंधु समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इकाइयों के बिजली के बिल लगातार गलत प्राप्त हो रहे हैं। जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन इकाइयों के बिल अधिक प्राप्त हुए हैं। वह इकाइयां सूची बनाकर साथ ही अधिक प्राप्त होने वाले बिल उपलब्ध कराएं। जिससे कि प्राप्त होने वाले अधिक बिजली बिलों की जांच करवाई जा सके। उद्यमी गणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि रेलवे माल गोदाम के पास ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद उप संभागीय परिवहन अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए तथा प्रकरण को जल्द ही निस्तारित करने को कहा। बैठक के दौरान उपस्थित उद्यमीयों ने यह भी अवगत कराया कि स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जल रही है। जिस हेतु जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर अवगत कराने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।