- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बॉथम व महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा को ज्ञापन सौंपते सौंपते हुए कहा बुधवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत व्यापारियों को बिना नोटिस दिए व बिना लाल निशान लगाए ही अभियान चला दिया गया जो कि व्यापारियों की नजर में सही नहीं है।
घंटाघर से लाल इमली चौराहे तक नाला काफी गहरा है और नाले के पास दुकानें बनी है नाला पार करके व्यापारी अपनी दुकान व प्रतिष्ठान में पहुंचते हैं। बअस्थाई स्लैप पड़ी थी उसे भी तोड़ दिया गया जिस वजह से व्यापारी परेशान है। क्योंकि जब ग्राहक ही दुकान पर नहीं आएगा तो दुकान कैसे चलेगी। व्यापारियों ने कहा पक्का निर्माण हटाने से पहले पूर्व में लाल निशान लगाकर सूचना दी जानी चाहिए। ल बुधवार बाजार बंद होने की वजह से कोई भी दुकानदार बाजार में नहीं था दुकानों के आगे से 4 फुट चौड़ा नाला लाल इमली चौराहे से घंटाघर तक बना है। जिसमें लाल इमली से तारीन टिकली तक अभियान में बुलडोजर चलाया गया। जिससे व्यापारीयो में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि बहादुरगंज व्यापार मंडल बहादुरगंज की व्यवस्था रिक्शा स्टैंड को रेलवे पर रिक्शा स्टैंड रेलवे पर व्यवस्थित की जाए। मंडी रिक्शा स्टैंड व गुदडी बाजार की पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क में की जाए। चौक की पार्किंग व्यवस्था जामा मस्जिद के पास की जाए। सदर बाजार की पार्किंग रोटी गोदाम में की जाए। मिशन स्कूल व छह कुआं की पार्किंग को छह कुए के पास बने डलाब घर हटाकर वहा की जाए। इस मौके पर पंकज टंडन, कंचन कुमार गुप्ता मोहम्मद सलाउद्दीन, अखिल मिश्रा, अमित शर्मा, प्रमोद कुमार, लकी खान, अशोक गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।