- शाहजहांपुर। डॉ. हरि सिंह ढिल्लो सदस्य विधान परिषद ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबों देवी से भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें वित्त विहीन विद्यालयों की वेबसाइट सरकारी खर्च पर बनवाने का अनुरोध किया हैं।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक विद्यालयों को वेबसाइट बना कर छात्रों का समस्त विवरण अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी परिपेक्ष्य में डॉ. ढिल्लो ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना काल के दौरान दो वर्षों से विद्यालय बंद रहने के कारण वित्त विहीन विद्यालयों को बहुत आर्थिक क्षति के कारण वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक वेबसाइट बनवाने में होने वाले खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं। अत वित्त विहीन विद्यालयों की वेबसाइट सरकारी खर्चें पर बनवाई जाएं।इसी के साथ ही डॉ ढिल्लो ने विधान परिषद में माध्यमिक विद्यालयों से विद्युत विभाग द्वारा व्यवसायिक दरों पर विद्युत बिल बसूलने का मुद्दा उठाया। डॉ. ढिल्लो ने नियम 111 व 115 के तहत प्रदेश भर में माध्यमिक विद्यालयों से विद्युत विभाग द्वारा व्यवसायिक दरों पर विद्युत बिल बसूलने का मुद्दा उठाते हुए इसे सामान्य श्रेणी में परिवर्तित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के नाम जमीन खरीदने पर भूमि की रजिस्ट्री सामान्य दर से स्टांप ड्यूटी बसूल की जाती हैं। परंतु विद्युत विभाग व्यवसायिक दरों से बिल बसूलता रहा है, कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से वित्त विहीन विद्यालय बंद पड़े है,उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हैं।