- शाहजहाँपुर। विकास खंड सिंधौली के ग्राम कोरोंकुइयां में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ख़ुशी राम भार्गव ने किया। इस गॉव की आबादी 4500 के करीब है। निरिक्षण के दौरान सुप्रिया पटेल ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक मो. निसार व अन्य लोग मौजूद रहे।
पंचायत भवन पूर्णरूप से बनकर तैयार है। प्रथम दृष्टया कार्य ठीक किया गयाl ग्राम पंचायत के सभी कार्य पंचायत भवन से ही संचालित हो रहे है। विद्दुत आपूर्ति एवं जल आपूर्ति कर दी गयी है। विकास खंड सिंधौली में 86 ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधानो और किसानो को उनका पंचायत भवन मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ग्राम पंचायतो के कार्यालय ग्राम प्रधान, सचिवों एवं सदस्यो के बैठकों के आयोजन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। एक पंचायत भवन में बैठक हॉल, दो कार्यालय कक्ष तथा दो शौचालय है। शासन की मंशा है कि ग्राम वासियो की समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण हो, उनको बुनियादी सुविधाएं मिले, सडक निर्माण, जल प्रबंधन हो। पंचायत भवनों मे जहाँ पंचायत सदस्यो को बैठने के लिये स्थान मिलेगा, वही कार्यालय जैसा माहौल मिलने से समस्याओ का हल निकलना पदाधिकारियों के लिये आसान होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर बनी नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, प्रशासनिक समिति, निर्माण कार्य समिति स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति और जल प्रबंधन समिति के सदस्यो को अपने गाव के विकास के लिये महत्वपूर्ण बैठके करना और निर्णयों को साकार रूप देने मे मदद मिलेगी। पंचायत भवन के निरिक्षण के दौरान कोरोंकुइया मे तैनात सफाई कर्मी श्री उमेश कुमार अनुपस्थित पाए गये। इसी प्रकार ग्राम सिंधौली मे सफाई कर्मी गुंजन देवी एवं पूनम देवी अनुपस्थित पायी गयी। तीनो सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया गया हैं तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी सफाई कर्मियों को प्रातः 7 बजे से 2:00 बजे तक अपने कार्य क्षेत्र पर उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये है।