-अधिशासी अधिकारी नायब तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारी को मौके पर निरीक्षण करने को एसडीएम ने दिये आदेश-
- अल्हागंज। कस्बें के फुटपाथ रोड पटरी पर फड़ लगाकर अपनी गुजर बसर करने बाले गरीबों की रोजी रोटी छीन कर फुटपाथ खाली कराना अन्याय है। शुक्रवार को एन एसएमए के प्रदेश अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से मिलकर उनको सौंपे ज्ञापन मे कहा।
इस मौके पर प्रदेश महा सचिव श्याम सुंदर शुक्ला ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इनको यहां से हटाकर इनकी रोजी रोटी ना छीनी जाए यह रोड पटरी पर फड़ वाले छोटे व्यापारी वर्षों से सडक किनारे पर फड़ लगाकर चाय,चाट,हेयर कटिंग सब्जी का काम कर बच्चे पाल रहे। इनका पहले चिन्हित कर कहीं दूसरे स्थान पर इंतेजाम कराया जाए ताकि इन छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी चल सके जब से अतिक्रमण हटाने की नगर पंचायत द्वारा इनको सूचना मिली तब से यह अपना रौज मर्रा का व्यवसाय नहीं कर पा रहे। जिसके कारण इनके सामने तमाम समस्या आ पडी है। प्रदेश मे चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में अवैध अतिक्रमण हटना जरूरी है उतना ही इनके लिए एक निश्चित स्थान का चुनना है। इसलिए अतिक्रमण हटाने से पहले रौज मर्रा के दुकानदारों को चिन्हित कर इनकी व्यवस्था की जाऐ। जिसके बाद ही अतिक्रमण हटाया जाऐ। जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देकर कहा कि मौके पर तत्काल निरीक्षण हेतु नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी व क्षेत्राधिकारी को भेज रही हू निरीक्षण कर उनकी व्यवस्था कर ही अवैध अतिक्रमण हटाया जाऐगा। मौके पर शिवकिशोर प्रजापति, श्यामसुंदर शुक्ला, ध्रुव कुमार,प्रदीप वर्मा,सोनू सिंह,हृदयनरायण शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।