- शाहजहाँपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसएस महाविद्यालय के डीएलएड विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के उपलक्ष में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा की सड़क सुरक्षा पिछले कुछ सालों से एक बड़ा मुद्दा रहा है। हर साल वाहनों और यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या काफी चिंताजनक है।
इस प्रकार लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में दिखाना चाहिए ताकि उनके दिमाग में यह विचार पैदा हो जाए कि वे इसे ना भूलें। बच्चे आदतों का पालन करते हैं और अपने आसपास के व्यवसायों को देखकर सीखते हैं। यदि वयस्क नियमों को तोड़कर उनका अनादर करते हैं तो बच्चे भी इन मूलभूत नियमों का सम्मान करना कभी नहीं सीखेंगे। बच्चों में युवा प्रभावशाली दिमाग होता है। इसलिए वयस्कों को नियमों का पालन करने और बच्चों को इसे सिखाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। डीएलएड प्रभारी डॉ. मनोज मिश्र ने कहा हम रोजाना अखबारों में वाहनों और सड़कों से जुड़े खतरनाक और भीषण हादसे के बारे में पढ़ते हैं। यातायात नियमों का पालन न करने के कारण मरने वालों की संख्या बहुत बड़ी है। इसलिए किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। पैदल चलने वालों को नुकसान से बचाने के लिए यातायात कानून हैं। लेकिन पैदल चलने वालों को भी उन कानूनों का पालन करना चाहिए न केवल उनका पालन करते हुए यदि वे उन्हें कानूनों के विरुद्ध जाते हुए देखते हैं तो दूसरों को इसके बारे में सचेत करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएड प्रवक्ता गौरव शर्मा ने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ति सिंह, द्वितीय स्थान संध्या मिश्रा व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अनामिका चौधरी और अनुराग कुमार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमिता रस्तोगी, शिवानी भारद्वाज, नीरज गुप्ता, रचना रस्तोगी, प्रतिभा द्विवेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, सर्वोत्तम शर्मा धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।