- शाहजहाँपुर। एसपी एस. आनन्द ने नवनिर्मित आरक्षी बैरक का फीता काटकर उद्घाटन किया।साथ ही थाने पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं नवनिर्मित आरक्षी बैरक को देखते हुए थाना प्रभारी प्रवीण सिंह सोलंकी, एसआई अनित कुमार के प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी बैरक, भोजनालय, मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। कार्यालय में अपराध, त्योहार, आगंतुक समेत अन्य रजिस्टरों की जांच कर उसे अद्यतन करने का निर्देश दिया। रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ कर थानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गांव मुहल्ले में अवांछित गतिविधियों की सूचना एकत्र करें। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता, अनूप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनोद वर्मा, सर्वेश कश्यप सभासद, जितेंद्र सिंह प्रधान, याकूब अंसारी प्रधान आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।