Type Here to Get Search Results !





 




विद्युत विभाग की प्रवर्तन टीम ने की छापेमारी,चौदह लोगो पर मुक़दम्मा दर्ज

 

  • अल्हागंज। कस्बें में बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग की प्रवर्तन टीम व विद्युत खंड के कर्मचारियों द्वारा गुरुवार की सुबह को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवैध विद्युत संयोजन पाये जाने पर विद्युत विभाग ने नगर के 14 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।

भीषण गर्मी की वजह से नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बदहाल हो गई है। आपूर्ति के बाद जर्जर तारो पर ओवरलोड की वजह से फाल्ट विद्युत कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बने हुए है। विद्युत आपूर्ति सही तरीके से सुचारू न होने से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा हैं। क्षेत्र में बड़े स्तर पर विद्युत चोरी की वजह से ओवरलोड हो रहा है जिसके चलते विद्युत लोड बढ़ने से लाइनों में फाल्ट हो रहा हैं। विद्युत चोरी की वजह से क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो रही हैं। विभाग ने विद्युत चोरी रोकने के लिए कमर कस ली हैं। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत प्रवर्तन दल ने नगर के कई वार्डो से कुल 14 लोगो को केबिल काटकर विद्युत प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। उक्त लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।उपखण्ड अधिकारी आर के सिंह व अवर अभियंता जगदीश सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान संजय सिंह,सत्यम सिंह,अवनीश, जयेन्द्र सहित अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।

अवर अभियंता जगदीश सिंह ने बताया कि समूचे क्षेत्र में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहें। अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C