- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अपने तैनाती स्थलों पर ही रात्रि प्रवास करे, गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाये। निष्क्रिय व अकर्मण्य आशा कार्यकत्रियों को चिह्नित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल की 06 आशा उषा, शिवप्यारी, माला, मीरा, चमन देवी, रुबी को निष्क्रियता दिखाने पर तत्काल सेवा समाप्ति के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कोर्डिनेटर को ठीक से कोर्डिनेशन ना करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को 5 हज़ार रुपये विभिन्न किस्तों में देय हैं। जनपद में 87007 का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 89275 लक्ष्य से ज्यादा हासिल किया गया। इस योजना में जनपद मण्डल में प्रथम व राज्य में 21वा स्थान पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिले। आयुष्मान भारत के पीएम जन आरोग्य योजना के तहत बनने बाले गोल्डन कार्ड में जनपद प्रदेश स्तर पर 40 वी रैंक पर है। उन्होंने निम्न स्तर का बता संबंधित को कड़ी फटकार लगाई बैठक में बताया गया कि गोल्डन कार्ड बनाने हेतु जन सेवा केन्द्रों का भुगतान नही हुआ है। उन्होंने सीएमओ को तुरंत भुगतान करने निर्देश दिए। अब जनपद में गोल्डेन कार्ड बनाने है शासन स्तर से एक कंपनी को नामित किया है। जिसके 50 वर्कर गोल्डन कार्ड बनाने का काम करेंगे। लेकिन कंपनी ने अपना काम अभी तक प्रारम्भ नहीं किया। उन्होंने मौके पर ही कंपनी के प्रभारी से फ़ोन पर वार्ता कर कड़ी चेतावनी दी तथा जल्द ही जनपद में गोल्डनकार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए ऐसी आशाएं जो प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को ले जा रही हैं उनको चिन्हित कर उनकी सेवा समाप्ति कर दी जाए। सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि में ठहरने के कड़े निर्देश के साथ जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के नम्बर सर्विलांस पर लगा कर लोकेशन ट्रैक की जाएगी। उन्होंने सभी से ओपीडी रजिस्टर की एंट्री सही भरने, दवाईयों का स्टॉक रजिस्टर सही रखने व अस्पताल में साफ सफ़ाई व डिस्पेंसरी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए व स्वयं औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा। फैमिली प्लानिंग में महिला नसबन्दी की संख्या 72 रही लेकिन पुरूष नसबन्दी शून्य थी जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर फैमिली प्लानिंग का लक्ष्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। संचारी रोगों व मलेरिया,डेंगू व कालाजार हेतु टीम बनाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उनमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। जिनकी सूची व उनके टेस्ट, दवा व डॉट कोर्स की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिला महिला चिकित्सालय व 15 ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में प्रसूता महिलाओं को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित केंटीन द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वह अपनी रेट लिस्ट चस्पा करेंगे मनमानी कीमत पर केंटीन कीमत नही ले सकते। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोगों की जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी गौतम सहित सभी सीएचसी पीएचसी प्रभारी व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।