- अल्हागंज। कस्बें में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानों को संचालित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द ही प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत प्रशासन के साथ अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। टीम ने कहा है कि अगर दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण को खत्म नहीं किया तो प्रशासन जल्द ही बुलडोजर चलाऐगा।
कस्बें के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण का लंबा जाल बिछा हुआ है। इसी के चलते ही कालेज गेट से लेकर नगर पंचायत के कार्यालय तक पटरी दुकानदारों सहित अन्य दुकानों के स्वामियों ने सड़कों तक सामान बिखेरकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते ही रोजाना कस्बें में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिसके लिए कुछ दिन पहले नपा द्वारा सभी को स्वय अतिक्रमण हटाने को सूचित किया गया था जिसमें करीब 73 चबूतरे बालो को नोटिस भी दिया गया था। समय पूर्ण होने पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अधिशाषी अधिकारी के साथ भारी पुलिस बर व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कस्बें के दुकानरों और बाजार के बीच स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण नही हटाया गया तो वह स्वयं ही अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाऐगे। पहले के ही सूचना से अधिकतर दुकानदारों ने अतिक्रमण स्वयं हटा लिया बाकियों को भी लगभग चार दिनो का समय फिर दिया गया है। वही फुटपाथियो की दुकाने ज्यादातर बंद ही पायी गयी।