- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के धर्म गुरुओं के साथ बैठक का अयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस दौरान डीएम ने कड़े शब्दों में बताया कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को धार्मिक परिसर तक ही सीमित कर ली जाए। जिन लाउडस्पीकरों को हटाया गया है यदि जांच में वो दोबारा लगे मिले तो ज़ब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
जहाँ लाउडस्पीकर की परमिशन नही ली गई है वहाँ परमिशन लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कोई भी अपत्तिजनक पोस्ट अपलोड न की जाए। जिससे कि दो समुदायों में वैमनस्य पैदा हो व धार्मिक भावनाए आहत हों यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई धार्मिक कृत्य ऐसा ना हो जो यातायात व्यवस्था को या रास्ते, सड़क अथवा गली, को बाधित करता हो और आम आदमी को आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न हो। सामाजिक सदभाव व शांति हेतु भी धर्मगुरुओं से सहयोग के लिये अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, नगरायुक्त संतोष कुमार शर्मा, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट सहित सैयद कासिम रजा सेक्रेटरी ईदगाह कमेटी एवं शहर पेश इमाम हुज़ूर अहमद मंजरी, प्रोफेसर नोमान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।