दुकान के बाहर वाहन न खड़ा किया जाए, दुकानदार होंगे जबाबदेह
- शाहजहाँपुर। अबैध कब्जेदारों के बाद अब अबैध अतिक्रमण करने बालों के खिलाफ बुलडोजर चलने की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में शाहजहाँपुर शहर के व्यापारिक मंडल के सदस्यों, प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा सभी दुकान स्वामी अपनी सीमा में ही दुकान का सामान रखे, दुकान के बाहर सामान रखा मिला तो जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा आम आदमी को बाजार में किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े न हों इसके लिये दुकानदार स्वयं जवाबदेह होगा।
शासन के निर्देशानुसार बाज़ारों में यातायात संबंधी कठिनाइयों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए एक अभियान प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके अंतर्गत सर्व प्रथम बाजार के दुकानदारों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन द्वारा वार्ता कर शासन की मंशा से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अलग अलग बाजारों में बेतरतीब खड़े किये जा रहे वाहनों से लगते जाम की समस्या निदान हेतु पार्किंग के लिए स्थान का प्रस्ताव व सुझाव देने को कहा तथा बताया कि पार्किंग का स्थान नियत होते ही नगर निगम उस पार्किंग को रजिस्टर करेगा। वाहन यदि दुकान के आगे मिले तो उनको जब्त किया जाएगा। इस हेतु व्यापारिक मंडल के प्रतिनिधियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग देने को कहा बाजार में माल लाने, उतारने चढ़ाने को रात्रि में समय निर्धारित किया जाएगा तथा इस हेतु बाजारों में बोर्ड लगाये जाएंगे। बैठक में सभी को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की। नगर क्षेत्रों में यदि अतिक्रमण होता है तो संबंधित ईओ व थानाध्यक्ष को जिम्मेदार बनाया जाएगा। डीएम ने सभी व्यापारियों से स्वयं ही व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की और बताया कि उसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का आरंभ किया जाएगा तथा सहयोग न करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, नगरायुक्त संतोष कुमार शर्मा, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ, वेद प्रकाश गुप्ता सहित व्यापारिक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।