Type Here to Get Search Results !

अतिक्रमणकारियों पर सख्ती से होगी कार्यवाही अल्हागंज में 25 मई को चलेगा अभियान-उपजिलाधिकारी बरखा सिंह--

 

  • अल्हागंज। जलालाबाद तहसील सभागार में एसडीएम बरखा सिंह के नेतृत्व में जलालाबाद-अल्हागंज के व्यापारी संगठनों और अधिवक्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के मुख्य मार्गो एवमं बाजारों आदि जगहों पर दुकानदारों द्वारा अबैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाये जाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एसडीएम बरखा सिंह ने कहा कि व्यापारी संगठन के पदाधिकारी सड़क और पटरी पर अतिक्रमण करने बाले दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के लिये प्रेरित करे,बाबजूद फिर भी दुकानदार न माने तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रशासन का सहयोग करे।

वही प्रमुख मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने पर चालानी कार्यवाही की बात कही। उपजिलाधिकारी बरखा सिंह ने बताया कि अल्हागंज नगर में 25 मई को अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में नगर पंचायत द्वारा मुनादी कराई जाएगी, अवैध अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा 25 मई से अभियान चलाकर बल पूर्वक अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा।पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने कहा कि अतिक्रमण के चलते रोडो पर हर समय जाम की स्तिथि बनी रहती है जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जाम की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिये अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। तहसील सभागार में आयोजित व्यापारी संगठनो की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने फुटपाथ खोखा दुकानों व रेहड़ी वाले कम पूंजी वाले व्यापारियों को प्रथम स्थिति में स्थाई जगह सुनिश्चित कराए जाने की बात अधिकारियों के समक्ष रखी ताकि अतिक्रमण के अभियान के दौरान उनकी जीविका पर असर न पड़े। जिस पर उपजिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी दयाशंकर वर्मा को स्थान चिन्हित कर जगह सुनिश्चित किये जाने के दिशा निर्देश दिए। वही सुरक्षा के लिए व्यापारियों से सीसीटीवी लगाने  की बात कही जिससे व्यापारियों के साथ पुलिस को भी मदद मिल सके। इस दौरान तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार चन्द्रगुप्त सागर,अधिशाषी अधिकारी दयाशंकर वर्मा, बार संघ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्रा,अधिवक्ता श्यामबाबू सिंह  थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष पवन गुप्ता,महामंत्री नरेंद्र राघव,कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजय शुक्ला आदि बैठक में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C