चार टीमों का गठन कर वर्षों से फरार चल रहे दो दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार
--पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप
- शाहजहांपुर। शातिर एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक रोजा राजकुमार शर्मा द्वारा गठित टीमों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बर्षो से फरार चल रहे 2 दर्जन से अधिक वारंटीओं को गिरफ्तार किया। एसपी द्वारा चलाए गए इस अभियान में वारंटियों की गिरफ्तारी में प्रथम स्थान मिला है।
प्रभारी निरीक्षक रोजा राजकुमार शर्मा ने अपने नेतृत्व में न्यायालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा रोजा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बर्षो से गंभीर मुकदमों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामार अभियान चलाया। जिसमें चारों टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर बर्षो से फरार चल रहे दो दर्जन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। न्यायालय से फरार चल रहे शातिर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर, हथोड़ा बुजुर्ग, भावल खेड़ा, जमुही, सरसवां, जमुनापुर, कटिया रज्जव, विलरिया, अजीजपुर, नौगवां, हुसैनापुर, रामापुरबरकतपुर, रौजा कसवां, आईटीआई कॉलोनी, बल्लिया, मठिया कॉलोनी आदि क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई बर्षो से फरार चल रहे लालता प्रसाद, संतोषी, ममता, रामनिवास, राजेश, सत्यपाल, भारत, बाबू सिंह, रामरतन, छैल बिहारी, श्यामाचरण, अमित, छोटे, सुनील, पप्पू, राजीव, असीम, रामकृपाल, अमर सिंह, शेर सिंह उर्फ शेरा, महेश्वर सिंह, सुरेंद्र, मुनेंद्र सहित 24 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों में प्रभारी निरीक्षक रोजा राजकुमार शर्मा उप निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह उप निरीक्षक संजीव कुमार उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ के अलावा ओंकार सिंह, विनय कुमार, नितिन कुमार, मोहित कुमार, संदीप कुमार, सोमेंद्र ,पूजा शर्मा, गौरव, अजय, स्वाति वर्मा, विनय कुमार, अंकुश, शिवडागर, रोहित, मयंक, महेंद्र, कुमार लोकेंद्र, मोहसिन उस्मानी, आजाद निषाद, रेनू कुमारी, संगीता, मोहित, रजनीश कुमार, रानी, अंकित, हिमांशु, सौरभ आदि पुलिस कर्मचारी शामिल थे।