--जलालाबाद से राजू मिश्रा की कबरेज
- शाहजहाँपुर/जलालाबाद। बरेली से आ रही फर्रूखाबाद डिपो की अनुबंधित बस यूपी 76 K 7149 बरेली से यात्रियों को भरकर फर्रूखाबाद जा रही थी। जैसे ही बस अतिबरा से आगे उदरापुर मोड़ पर हाइवे पर गड्ढों की मरम्मत कर रहे रोडलोलर से टकरा गई। जिसमे बस में बैठे 18 यात्री घायल हो गये। जिसमें एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यात्रियों में सबसे ज्यादा चोटिल हुए यात्री लकूला गिहार बस्ती कोतवाली फर्रुखाबाद के हैं जो बरेली से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस फर्रूखाबाद जाने के लिए बस में सवार हुए थे।
अनुबंधित बस चालकों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। लेकिन अनुबंधित बस चालक रफ्तार पर लगाम नही लगा पा रहे हैं। तेज गति से बस चलाने से कई हादसे हो चुके हैं। चालकों पर कार्रवाई न होने की बजह से हादसे लगातार हो रहे हैं। घायलों में आरती पत्नी सन्नी, सुमित पुत्र शिवराज, जितेंद्र पुत्र शिवराज रीना पत्नी जितेंद्र, रवि पुत्र मतौली राम, राजवीर पुत्र कल्लू सर्व निवासी ग्राम लकूला थाना कोतवाली जिला फर्रुखाबाद रेखा पत्नी लालाराम, मीरा पत्नी राकेश निवासी ग्राम पचौनी थाना फरीदपुर जिला बरेली, विमला पत्नी मनफूल,मनफूल पुत्र बाबूराम निवासी नया गांव थाना कलान सुरेश पुत्र शिवशरण लाल थाना मदनापुर सुनीता पत्नी सुरेशचंद्र, सुरेश पुत्र मूलचंद्र, मोनू पुत्र सुरेश चंद्र ग्राम रमपुरिया थाना फरीदपुर रमजान बैग पुत्र बादल बैग ग्राम परसौना थाना बिथरी चैनपुर, बरेली खुशीराम पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम चितरऊ थाना मिर्जापर, महेंद्रपाल पुत्र बाबूराम ग्राम धौरेहरा थाना नबाबगंज बरेली, जागेश्वर दयाल पुत्र नारायणदास ग्राम गोदी गवार थाना जालौन घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से नगरिया सीएचसी लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वही गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।