Type Here to Get Search Results !





 




बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय के प्रबंधक को बंद करने का जारी हुआ नोटिस

 

  • अल्हागंज। बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर बंद होने का खतरा बढ़ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के बाद बगैर मान्यता के संचालित हो रहे एक विद्यालय को बंद करने का नोटिस जारी किया है।

अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के नाम पर खुले बगैर मान्यता के स्कूल अभिभावकों पर महंगी पुस्तकों बोझ डाल रहे थे इस चक्कर में नौनिहालों के बस्ते का वजन उनके खुद के वजन से अधिक हो जा रहा था। प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने पर लोग सस्ती शिक्षा की उम्मीद लगाए बैठे थे। सरकार ने भी तमाम वादे भी किए थे कि किसी विद्यालय द्वारा पुस्तक, कापी और शिक्षण सामग्री का विक्रय नहीं किया जाएगा लेकिन स्थानीय क्षेत्र में यह सब कुछ हवा-हवाई बनकर रह गया था। अभिभावक बच्चों को इच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे से अच्छे विद्यालय में पढाने के लिए सबकुछ करता है। पर अच्छी डेकोरेशन कर बगैर मान्यता के विद्यालय खोलकर बिजनेसमैन अपना धंधा चलाते है। यह एडमिशन फीस, महगी मासिक फीस,डेकोरेशन फीस,महगी कापी किताबें व अन्य टाई बेल्ट आई कार्ड ड्रेस आदि में खूब धन उगाही कर अभिभावकों की महेनत से कमाई हुआ धन धीरेधीरे दीमक की तरह चाट लेते है। यह देखते हुए खंड शिक्षाधिकारी डा० सुनील कुमार ने तहसील का कार्यभार संभालने के बाद से ही क्षेत्र मे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्रार्थमिक विद्यालयों में व्यवस्थाए देखने लगे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेजने पर गांव गांव जाकर अभिभावकों से स्वयं मिलकर उन्हें जानकारी देकर उनकी समस्याओं का समाधान कराकर आज सभी क्षेत्र के प्रार्थमिक विद्यालयों बच्चों की संख्या को बढाया साथ समाजसेवियों द्वारा शिक्षा व वच्चों के भविष्य को देखते हुए आई शिकायतों पर स्वयं क्षेत्र में चल रहे बगैर मान्यता के विद्यालयों को देखकर अन्य समस्याएं पाऐ जाने पर पिछलें सप्ताह क्षेत्र के कुछ विद्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जिनमें से सभी विद्यालयों ने मान्यता दिखाकर अपना स्पष्टीकरण दिया पर हाल ही में खुला हाई प्रोफेशनल विद्यालय दक्ष इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर नाम परिवर्तन का झांसा देकर बचता रहा। लेकिन स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दे सका जिस पर पुन: जांच कर खंड शिक्षाधिकारी डा० सुनील कुमार ने बुधवार को विद्यालय को बगैर मान्यता पाए जाने पर विद्यालय को बंद कराने के नोटिस जारी कर दिया। तथा अन्य विद्यालयों में अन्य कमिया पाने पर उन्हें सही करने का नोटिस जारी किया है। एबीएसए की इस कार्रवाई से बगैर मान्यता या मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों के प्रबंधकों व प्रिंसिपल में अफरातफरी मची हुई है। साथ ही अभिभावकों को भी धक्का लगा है वह भी अपने बच्चों को मान्यता बाले विद्यालय में बच्चों को शिप्ट करने के लिए विचार लगा रहे। इस कार्यवाही से क्षेत्र के विद्यालयों मे अफरातफरी मची हुई है। 

 

जांच के दौरान सीताराम जूनियर स्कूल की मान्यता पायी गयी लेकिन नाम परिवर्तन कर  दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के नाम से संचालक व प्रबंधक के पास विद्यालय संचालित करने के कागजात  नहीं पाए गए जिसके संबंध में पिछले सप्ताह नोटिस जारी कर मुख्य बिंदुओं पर कागज मागे गये थे। नाम परिवर्तन के कागज न पाए जाने पर दक्ष इंटरनेशनल नाम से विद्यालय को बंद करने का नोटिस कार्यालय से जारी कर दिया गया। बच्चों की शिक्षा के साथ खिलबाड़ नहीं किया जाऐगा क्षेत्र में कोई भी विद्यालय बगैर मान्यता के चलते पाऐ जाने पर कार्यवाही की जाऐगी। - खंड शिक्षा अधिकारी डा० सुनील कुमार



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C