Type Here to Get Search Results !





सभी गेँहू क्रय केंद्र खरीद में शून्य ना रहे : राज्य मंत्री रसद एवं खाद्य


  •  शाहजहाँपुर। राज्यमंत्री खाद्य व रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को मंडलीय समीक्षा बैठक में राशन कार्ड सरेण्डर हेतु, राशन डीलर व अधिकारी कार्ड धारकों में भय का वातावरण ना बनाएं राज्य सरकार की तरफ ये एक पहल है कि पात्र व जरूरतमंद का राशन कार्ड बने, अपात्र लोगों की जांच कर बाहर किया जाये। स्वेच्छा से जो कार्ड समर्पित किये जा रहे हैं उनकी जगह जरूरतमंदो का कार्ड दिए जाए। सभी आपूर्ति अधिकारी लगातार फील्ड में रहें, घटतौली न हो, समय से राशन वितरण सुनिश्चित कराएं। 

राज्यमंत्री खाद्य व रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए। मंत्री ने मंडलीय समीक्षा बैठक में बरेली मंडल में गेंहू की आपूर्ति व खरीद की जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि 7853 मीट्रिक की खरीद हुई है जो लक्ष्य से कम रही मंत्री के कारण पूछने पर बताया गया कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस से किसानों को बाजार भाव ज्यादा मिला। मंत्री जी ने सभी गेँहू क्रय केन्द्रों से गेंहू खरीद के निर्देश दिए कि कोई भी केंद्र खरीद में शून्य ना रहे। आगामी धान खरीद हेतु किसी ऐसी संस्था को नामित न करें जो दागी हो व उसका रिकॉर्ड खराब हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री जी ने भंडारण क्षमता के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि भंडारण की कोई समस्या नहीं आयी है।राशन दुकानों पर टू स्टेप डिलेवरी द्वारा ही राशन का उठान सुनिश्चित किया जाए एफसीआई गोदामों से सीधे राशन की दुकानों तक राशन पहुँचे। घटतौली की शिकायत आने पर तुरंत कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। इसके लिए आपूर्ति निरीक्षकों की जवाबदेही तय हो। जनपद में राशन वितरण ससमय सुनिश्चित हो, आयल, चना, गेँहू, चावल, नमक इन 5 वस्तुओं का वितरण होता है इस माह अभी तक वितरण नहीं हुआ है इसका संज्ञान लिये जाने पर बताया गया की अभी नेफेड संस्था द्वारा इसकी आपूर्ति विलंबित है 8 दिन में आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। राशन कार्ड की जिलेवार समीक्षा में शाहजहाँपुर जनपद के जिला आपूर्ति अधिकारी ने मंत्री जी को जानकारी दी कि जनपद में अभी तक 984 लोगों ने कार्ड समर्पित किये हैं। जिसमें तिलहर में 82, जलालाबाद में 110, कलान में 52, पुवायां में 152, सदर में 236 व शाहजहाँपुर नगर में 352 कार्ड सरेंडर हुए हैं कार्ड समपर्ण प्रक्रिया अभी चल रही है। शाहजहाँपुर में अप्रेल माह में 437 व मई माह में 977 अपात्र लोगों की जगह 1311 नए कार्ड जारी हुए हैं।  इस पर मंत्री ने सख्त निर्देश दिये कि घर में टीवी, मोटरसाइकिल जैसी जरूरत की बस्तुओं को देख कर ही कार्ड निरस्तीकरण न हो, अनावश्यक दवाब न बने, इसके लिए संबाद स्थापित किया जाए।जो स्वेच्छा से कार्ड समपर्ण किये हैं उनकी जगह प्रदेश स्तर पर 1 लाख नए जरूरतमंद व गरीब लोगों के नए कार्ड बने हैं ये एक उपलब्धि है।बनाये गए नए कार्ड जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील स्तर पर वितरण किये जाएं।एक सप्ताह में निलंबित दुकानों की जांच कर प्रस्ताव कराएं।सम्पन्न लोगों का राशन कार्ड जांच कर ही काटें व उनकी जगह पात्र, बंचित लोगों के कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। बैठक में आरएफसी बरेली मंडल जोगेंद्र सिंह डीसी (खाद्य) बरेली मंडल राजन गोयल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति अधिकारी ओमहरी उपाध्याय सहित पीलीभीत, बदायूं के डीएसओ व सभी खरीद व आपूर्ति तथा भंडारण संबंधी सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C