-महानगर के चौराहों एवं तिराहों का निरीक्षण किया
- शाहजहाँपुर। ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण के कारण होने वाले हादसों से छुटकारा दिलाने के लिए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व एस.पी एस आनन्द ने नगर आयुक्त के साथ सड़क पर मौजूद शहर के ऐेसे तमाम स्पॉट चिह्नित किए, जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है। इस दौरान अवैध रिक्शा स्टैंड पर अतिक्रमण व अस्थाई दुकानों का संचालन तत्काल बंद कराते हुए निर्धारित स्थान पर ही अस्थाई दुकाने संचालित कराने को भी निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके से जनपद के बरेलीमोड़, हरदोई वाईपास सहित बहादुरगंज तथा गोविन्दगंज में अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये और साथ ही बाकी को मोहलत देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के लिये चेताया गया कि तय मियाद में अवैध कब्जा न हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चला कर इसे हटवाया जाएगा साथ ही जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी इसलिये स्वयं अपना सामान अपनी सीमा में रखें। सड़क हादसों को रोकने तथा जन सामान्य का आवागमन सुविधायुक्त बनाने के लिए सीएम के निर्देश पर संचालित विशेष मुहिम के तहत डीएम श्री उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस आनन्द ने आज नगर आयुक्त तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ शहर में कई स्थानो पर अतिक्रमण का मुयाना किया। उन्होंने बहादुरगंज रिक्शा स्टैण्ड स्थित सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही पटरी एवं रेड़ी ठेला वाले दुकानदारों के लिए भी निश्चित स्थान पास के ही एक स्थान को निर्धारित करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बरेली मोड़ स्थित पार्किंग तथा गोविन्दगंज पुल के निचे पार्किंग हेतु जगह को देखा साथ ही उन्होंने पार्किंग का एक बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया इसके साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर दुकानदारों से अपील की है कि वह अभियान में अपना सक्रिय सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटवाने के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक बनाएं। साथ ही उन्होने कहा कि दुकान का सामान अपनी सीमा में ही रखें, दुकान के बाहर सामान रखा तो की जायेगी जब्तीकरण की कार्यवाही। आम आदमी को बाजार में ना हो परेशानी, किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े न हों इसके लिये स्वयं दुकानदार जवाबदेह होगा।