--दलालों, बिचौलियों तथा अनधिकृत पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध होगी गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही : डीएम
- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय में अचानक छापा मारा। इस दौरान उन्होंने कहा उप संभागीय परिवहन कार्यालय के आसपास अनाधिकृत चलाए जा रहे कार्यालय एवं अनाधिकृत लोगों के विरुद्ध होगी गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को औचक रूप से उप संभागीय परिवहन कार्यालय में छापा मारा।
जिला अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के कार्यालय के पास पहुंचते ही दलाल एवं बिचौलिओं में भगदड़ की स्थिति बन गयी वे अपनी दुकान व सामान छोड़कर खेतों में भागने लगे, अनाधिकृत रूप से चल रही दुकानें खुली छोड़ कर खेतों की ओर भागे, जिलाधिकारी ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे लोगों के विरुद्ध जांच कर गुंडा एक्ट में कठोर कार्यवाही की जाए। छापेमारी के दौरान उन्होंने उप संभागीय परिवहन कार्यालय का भी निरीक्षण किया व कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि केवल अधिकृत लोग ही कार्यालय में रहे कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से कार्यालय का कार्य ना करें, साथ ही उन्होंने कहा की जनता की सहायता के लिए कार्यालय की ओर से एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। उन्होंने कहा जनता को गुमराह करते हुए या गलत तरीके से पैसे वसूलते हुए यदि कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।