- अल्हागंज-2 मई 2022(अमित वाजपेयी) शाहजहांपुर-हरदोई बार्डर की कटिलीं झाडियों के जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जें से 37670 की नकदी भी बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे थाना अल्हागंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरदोई बोर्डर पर स्थित कटिलीं झाडियों के जंगल के बीच में छिपकर जुआ खेल रहे विनीत पुत्र रामसेवक निवासी मोहल्ला गुनारा जलालाबाद ,धीरेन्द्र पुत्र अशोक निवासी नयी बस्ती पकरा,हरीशपाल पुत्र ओमपाल ग्राम नौगवां थाना पचदेवरा,नासिर पुत्र वली मौहम्मद ग्राम सिकन्दरपुर अफगाना,आनन्द पुत्र गंगासागर ग्राम पचदेवरा व थाना पचदेवरा ,श्रवण पुत्र देवेन्द्र सिंह ग्राम धर्मपुर पिडरिया,पंकज पुत्र भंवरपाल सिंह ग्राम सपहा भापुर थाना अल्हागंज ,सुखपाल पुत्र मेवाराम ग्राम भावर थाना पचदेवरा ,नरवीर पुत्र परिमाल निवासी ग्राम नारायनपुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जें से 37670 रूपये की नकदी व ताश के पत्ते बरामद किये गये जिनके विरुद्ध थाना अल्हागंज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह हरदोई जिले के रहने वाले है हरदोई बोर्डर पर शाहजहाँपुर क्षेत्र में स्थित कटिलीं झाडियों के जंगल में छिपकर जुआ खेलते है। बोर्डर का क्षेत्र व कटिलीं झाडियों का जंगल होने के कारण पुलिस के आने की सम्भावना नहीं रहती है तथा जंगल के बहार वह अपने व्यक्तियों को पुलिस की निगरानी हेतु लगा देते है यदि पुलिस आती दिखाई देती है तो वे लोग उनको सूचना दे देते है। तथा वह लोग जंगल का फायदा उठाकर भाग जाते है। पूछताछ में यह भी बताया कि ग्राम नारायनपुर निवासी जगवीर प्रत्येक जुआरी से 100 रूपये नाल निकालने का लेता है। तथा वही जुआरियों को इक्ठ्ठा कर जंगल के बीच में जुआ खिलवाता है। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत उ0नि0 शिवमोहन सिंह, ललित कुमार कास्टेबल वसु आर्य , दीपक कुमार, भीम सिंह , मुकेश कुमार, दीपेन्द्र, दीपांकर ,अजयपाल, राहुल ,कृष्णकुमार ,विकास मौजूद रहे।