- शाहजहाँपुर। एसएस कॉलेज के पीजी सेल के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, राजनीतिशास्त्र, हिंदी तथा अंग्रेजी के 35 छात्रों का एक समूह पीजी सेल प्रभारी डॉ. बरखा सक्सेना के नेतृत्व में काम्पिल्य, शंकिशा और नींव करौरी धाम गया। भ्रमण पर जाने वाले शिक्षक-छात्र समूह को प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल तथा पीजी विभाग प्रभारी डॉ. श्रीकांत मिश्र जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र दल के साथ डॉ. पूजा बाजपेई, डॉ. राम शंकर पाण्डेय, डॉ. अंजू अग्निहोत्री, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. राम मोहन पाण्डेय, कु. व्याख्या सक्सेना आदि शिक्षक भी गए।
भ्रमण दल सर्वप्रथम नींव करौरी धाम गया जहाँ उसने दर्शन करने के साथ-साथ परीक्षा में सभी छात्रों की सफलता की प्रार्थना की और बाबा के इतिहास तथा उनके अध्यात्मिक विचारों को समझा। इसके बाद दल शंकिशा गया जहाँ विभिन्न बौद्ध मठों का भ्रमण किया और बौद्ध धर्म, बौद्ध दर्शन आदि पर बौद्ध भिक्षुओं से चर्चा की। छात्रों ने महात्माँ बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं में स्थापित मूर्तियों का भी बारीकि से अध्ययन किया और उन मुद्राओं का गुढ़ अर्थ समझा। तत्पश्चात् छात्र दल काम्पिल्य गया जहाँ उसने अद्भुत 11 मंजिला मंदिर, द्रौपदी कुण्ड तथा जैन धर्म के श्वेताम्बर और दिगम्बर मन्दिरों का दर्शन किया। छात्रों ने मन्दिर में उपस्थित मुनियों से जैन दर्शन के साथ-साथ श्वेताम्बर और दिगम्बर मत में अन्तर भी समझा। भ्रमण के दौरान छात्रों को अन्य विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को दिखाया गया और उनकी पुरातात्विक विशेषताओं के साथ तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं धार्मिक मान्यताओं के विषय में विस्तार से बताया गया। साथ ही प्राचीन मूर्तिकला निर्माण, विज्ञान तथा धरोहरों के महत्व को भी स्पष्ट किया गया। छात्रों को यह भी समझाया गया, कि किस प्रकार प्राचीन धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल मानव सभ्यता के विकास की खोज करने में सहायक होते हैं तथा किस प्रकार हम उनकी सहायता से भविष्य के विषय में नीतियां निर्धारित करते हैं।