Type Here to Get Search Results !

डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर खंड शिक्षा अधिकारी का किया गया अभिनंदन व स्वागत

 

--इससे पूर्व पत्नी रुचि सिंह को भी इतिहास में मिली थी डॉक्टरेट की डिग्री

  • शाहजहाँपुर/जलालाबाद। डॉक्टरेट उपाधि धारण करने पर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी का बीआरसी केंद्र पर अभिनंदन किया गया। विकास खंड जलालाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह अक्सर अपनी कार्यशैली के लिए चर्चा में रहते हैं। ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने विद्यालय में बच्चों का ठहराव एवं नामांकन वृद्धि के लिए लगातार विभिन्न तरीकों से ग्रामीणों को जागरूक करते रहते हैं। इसी क्रम में आज उनकी योग्यता में पीएचडी की उपाधि जुड़ने पर शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर उनका अभिनंदन और स्वागत किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने इतिहास विषय से जेआरफ परीक्षा पास की थी तत्पश्चात पीएचडी मे प्रवेश लिया था। उनको हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से इतिहास विषय में संयुक्त प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में किसानों की आर्थिक स्थिति का समग्र अवलोकन 1900 ई. से 1947ई. टॉपिक पर शोध कार्य पूर्ण करने पर  डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी है। सुनील कुमार सिंह ने इसका श्रेय माता पिता गुरजनो व मित्रो को दिया है। इसे पूर्व पिछले महीने ही सुनील कुमार सिंह की पत्नी रुचि सिंह को भी इसी विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में उत्तर भारत की सामाजिक संरचना में परिवर्तन 200 ईसा पूर्व से 300 ईसवी तक विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई थी। इस दोहरी खुशी पर सभी शिक्षको ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने स्वागत करते ही कहा की ऐसे खंड शिक्षधिकारी हमारी ब्लॉक में है यह ब्लॉक के शिक्षकों के लिए गर्व की बात है। आज इनकी योग्यता में पीएचडी की उपाधि का शामिल होना निश्चित तौर पर परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने में मदद करेगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंत्री मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज कटियार, जिला अध्यक्ष विश्व नाथ प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रमोद कुमार सिंह, संजीव अवस्थी, अभिनय मिश्रा, माधव शुक्ला,विपिन अग्निहोत्री, सुरभि शर्मा, आभा शुक्ला, अर्चना राठौर, कीर्ति, पियूष शर्मा, राहुल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार अंकुर श्रीवास्तव, प्रदीप बाबू, उमेश पांडेय, सैयद तौक़ीर अली आदि उपस्थित रहे।इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी शिक्षको ने बधाई दी।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C