- शाहजहाँपुर। जनपद के सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा व वार्ता की गई। गौ आश्रय स्थल हेतु भूसा एवं चारे की व्यवस्था, अपूर्ण पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण कराना सभी पंचायत सहायको के मानदेय का भुगतान करना मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा मनरेगा तथा जरूरी आफिस इक्यूपमेंट की खरीद तथा पंचायत स्तर पर साफ-सफाई पर इस कार्यशाला में विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यशाला का शुभांरभ करते हुये कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर भी विकास की एक योजना बना ली जाये, उन्होने ग्राम प्रधानो से अहवान करते हुये कहा कि पंचायत स्तर पर राशन वितरण का कार्य पारदर्शिता से हो सभी जरूरतमंद के लिये राशन बिना घटतौली बिना भेदभाव के ससमय उपलब्ध कराया जाये तथा सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद व अतिंम स्तर तक ले जाने में अपनी प्रमुख भमिका निभाए। गाव में भूमि अतिक्रमण की शिकायतो पर तुरंत संज्ञान ले तथा किसी भी प्रकार की समस्या के लिये वह मुझसे, मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी से सीधा संपर्क करें। उन्होने कहा कि आवास आवंटन, पट्टो, गौ वंश सरक्षण, मत्सय पालन, बृक्षा रोपण इत्यादि के कार्य पंचायत स्तर पर प्रमुखता से होने है इन सभी में ग्राम प्रधान अपनी मुख्य भूमिका निभा सकते है। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि मनरेगा में इस तरह की व्यवस्था बनायी जाये कि सभी जरूरतमंदों को ग्राम स्तर पर ही काम मिल सके उन्होने अपूर्ण पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में हो रही देरी पर कहा कि इन्हे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने ग्राम स्तर पर स्वयं साहयता समूह के निर्माण तथा उनके मानदेय के भुगतान के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घंनश्याम सागर, समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।