--दुर्गा देवी माता के 11, 12 व 13 अप्रैल को होंगे दर्शन
- शाहजहांपुर। कांट के कुर्रिया कलां का प्रसिद्ध दुर्गा देवी मेला 11 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो 13 अप्रैल तक चलेगा। मंदिर के कपाट 11 अप्रैल को प्रातः 4 बजे खोल दिये जायेंगे। दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को कोई असुविधा न हो इस लिए दुर्गा देवी मेला समिति के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ने पूरी तैयारी कर ली है।
कुर्रिया कलाँ के प्रसिद्ध दुर्गा देवी मंदिर में सैकड़ो सालों से साल में दो बार तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है। जहाँ हर बार हजारों की संख्या में प्रदेश और देश के हर जगह से लोग माँ के दरबार में दर्शन करने आते है। रात दिन लगने वाले इस मेले में मेले के साथ साथ कलाकारों द्वारा नृत्य और धार्मिक कहानियों का मंचन किया जाता है। भारी भीड़ भाड़ के बीच शांति पूर्ण आयोजन करना आयोजकों के लिए मुश्किल भरा होता है। मन्दिर के पुजारी गुरुदेव दीक्षित ने बताया कि प्राचीन काल के माताजी के कपाट एवं मेला लगता चला रहा है। श्रद्धालुओं के लिए 11 अप्रैल को प्रातः 4:00 बजे मन्दिर के कपाट खोल दिये जायेंगे और 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कपाट बंद कर दिए जायेंगे। वहीं दुर्गा देवी मेला समिति के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ने बताया कि मेले को लेकर सब तैयारियां कर ली गई है। दुर्गा देवी मंदिर में आने वाले किसी भी श्रद्धालु और दुकानदार को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने मेले में शांति व्यवस्था में सहयोग करने की सभी गांव वासियों से अपील की है आज मेले का ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह ने फीता काटकर आज मेले का उद्घाटन किया।