--खेत की रखबारी करने जा रहा था किसान--
- अल्हागंज। क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक बेकाबू होकर खाई में पलट गया। इससे ट्रक के नीचे दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई। टायर के नीचे दबने के कारण शव छतिग्रस्त हो गया था। सूचना पर पहुची पुलिस ने व मुश्किल ग्रामीणों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
क्षेत्र के स्टेट हाईवे गांव राजकिराया के सामने मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे अल्हागंज की तरफ से नमक लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खेत की रखबारी करने जा रहे राजकिराया निवासी 55 वर्षीय जागेश्वर को
टक्कर मार कर खाई मे पलट गया। मृतक जागेश्वर ट्रक के पहियों के नीचे आने से उनका शव क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे सूचना पाकर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जागेश्वर राजकिराया मे अपनी ससुराल में रहता था कुछ महीने पहले उसने अपना मकान स्टेट हाईवे के किनारे बनाया था आसपास मे ही उसने खेत मे फसल कर रखी थी। जानवरों के भय के कारण वह खेत की रखबारी करने जा रहा था इसी बीच अल्हागंज की तरफ से नमक लेकर जा रहे ट्रक की स्टेरिंग फैल हो गयी जिसके परिणामस्वरूप मृतक जागेश्वर उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उसका शव छतिग्रस्त हो गया। खाई मे पलटने के कारण ट्रक मे लदी सभी नमक के पैकेट भी खाई मे पलट गये। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री है।
ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया कार्रवाई की जा रही है।प्रदीप कुमार सहरावत, थानाध्यक्ष अल्हागंज