Type Here to Get Search Results !





 




विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा


  •  शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी एस.बी. सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में बताया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कॉम्प्रीहेंसिब प्रोगाम चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रो में जल जमाव न हो, नाली व तालाबो की साफ सफाई तथा स्वाच्छता में प्रयुक्त गाडियों में वीडियो क्लिप बनाकर जन जागरूकता अभियान, पंपलेट बटवाना, चौराहों पर स्वच्छता सम्बन्धित वीडियो क्लिप चलाकर आम जनमानस में संचारी रोगो के प्रति जागरूक किया जायेगा इसी क्रम में उन्होने बताया कि दस्तक अभियान 2022 की सघन मॉनीटरिंग के लिये एक विशेष टीम का गठन कर ब्लॉक, नगर पलिका , नगर पंचायत, ग्राम पंचायतो में औचक निरीक्षण कराया जायेगा। विशेष संचार रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिचांई विभाग तथा सूचना एवं उद्यान विभाग जैसे महत्पूर्ण विभागों को एक साथ समन्वय करके भिन्न जिम्मेदारियां इस अभियान के लिये प्रदान की गयी है। इस अभियान के अन्तर्गत स्वाच्छता के उपाय खुले में सौच न करने शुद्ध पेय जल के प्रयोग तथा मच्छरो के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, खुली नालियों को ढकना उथले हेण्ड पंपो का प्रयोग रोकने के लिये उन्हे लाल रंग से चिन्हित करना। हेण्ड पंपो के पास अपशिष्ट जल हेतु सोक-पिट का निर्माण कार्य नगर निगम करायेगा। पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत ग्राम प्रधानो को इस अभियान का नोडल बनाया गया है तथा इसमें ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगो के विषय में ग्रामीणो को जागरूक किया जायेगा। शिक्षा विभाग अभिभावको व शिक्षको के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड-19, दिमागी बुखार, संचारी रोगो से बचाव रोक थाम के बारे मे जागरूक कराएगा। बाल विकास विभाग आंगनवाणी कार्यकत्रियों के माध्यम से संचारी रोग तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण, कुपोषित तथ अति कुपोषित बच्चो की सूची बना कर उन्हे पोशाहर उपलब्ध कराना उद्यान विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानो व विद्यालयो में मच्छर विकर्षी पौधो का रोपण करायेगा इसी प्रकार सभी विभागो को बैठक में संचारी रोग को लेकर उनके कार्यदायित्वों को बताया गया। इस अवसर पर डी.डी.ओ., जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, डव्लूएचओ. के प्रतिनिधि व यूनिसेफ की जिला समन्वयक सहित अभियान से सम्बन्धित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C