- फर्रुखाबाद। रोडवेज बस स्टैंड से बुधवार को निगम की अधिकांश बसें नदारद हैं। जबकि मतदान के बाद वापस जाने वालों की भीड़ बस स्टैंड पर उमड़ रही है। इसका फायदा उठा निजी बस चालक दोगुना किराया वसूल रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुआ था। जिले से चुनाव के लिए 5 फरवरी से बसों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया। तृतीय चरण के चुनाव तक डिपो क 45 बसें लगा दी गईं। यह बसें अभी आ भी नहीं पाई थीं कि 5वें चरण के चुनाव के लिए 2 बसों की डिमांड और कर दी गई।ऐसे में परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक थी। जहां निगम की बसें न होने पर बस स्टैंड के बाहर प्राइवेट बसें लगी थीं। इस दौरान वह यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे।प्राइवेंट बसों के चालक परिचालक बस स्टैंड के बाहर से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को बैठा रहे थे। इस दौरान वह 350 से 400 रुपए तक किराया एक सवारी से ले रहे थे। जबकि निगम की बसों से कम रुपए तक किराया लगता है।